निजीकरण के खिलाफ नैनीताल बैंक कर्मचारियों ने की सभा

नैनीताल। नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन ने बैंक को निजी हाथों में बेचे जाने के निर्णय का विरोध किया। बैठक कर तय किया कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। कर्मचारियों ने एक स्वर में इस निर्णय का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की साधारण सभा नैनीताल स्थित गोवर्धन कीर्तन हॉल में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में बैंक ऑफ बड़ोदरा नैनीताल बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव का विरोध किया गया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह निर्णय उत्तराखंड के एकमात्र राष्ट्रीय कृत बैंक की पहचान को खत्म करने का निर्णय है। इससे कर्मचारियों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन रहा है। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अभय गुप्ता महामंत्री प्रवीण शाह ने कहा कि नैनीताल बैंक ऑफ बेचने की प्रक्रिया का कर्मचारी यूनियन पुरजोर विरोध करता है। इसे खिलाफ आगे बढ़कर कर्मचारी लड़ेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन बिष्ट ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हर हालात में कर्मचारी हितों की रक्षा की जाएगी। कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें नैनीताल बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय मंजूर है। परंतु नैनीताल बैंक को निजी हाथों में बेचे जाने के निर्णय का वह हर स्तर पर विरोध करेंगे। बैठक में उपाध्यक्ष मुनेश पंत राजेश पांडे निर्मल जोशी त्रिभुवन फर्त्याल सहित 200 से अधिक सदस्यों ने शिरकत की।