निजी विद्यालयों की मनमानी रोकने की मांग

अल्मोड़ा। विनय किरोला के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिला। उनका कहना था कि प्राइवेट विद्यालयों द्वारा शुल्क, ड्रेस और फीस आदि के नाम पर मनमानी की जा रही है। उन्होंने इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा से अपील की गई है कि शीघ्र अति शीघ्र इस विषय पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए अन्यथा एक आंदोलन को बाध्य होना होगा। शिष्टमंडल का कहना है कि इन दिनों विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया का कार्य चल रहा है और निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा मनमाने शुल्क वसूल किए जाने को लेकर अभिभावकों में रोष है। विनय किरौला ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से दर्जनों अभिभावकों ने उनसे संपर्क कर बताया कि उनके साथ प्राइवेट स्कूलों द्वारा लूट हो रही है जिसे किसी मूल्य पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। निम्न, मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों से शिक्षा का अधिकार छीनने व विद्यार्थियों को हीनता का शिकार करने के लिए प्राइवेट स्कूल प्रशासन अपनी इन नीतियों के माध्यम से तुला हुआ है और यदि जिला प्रशासन इस विषय पर शीघ्र की शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लेता और यह खुली लूट बंद नहीं होती तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा और सभी सड़क पर उतर कर इसका जोरदार विरोध करेंगे। इस अवसर पर विनोद तिवारी, विशाल वर्मा, गिरीश चंद्रा, केपी जोशी मौजूद रहे।