12/09/2022
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौमू में छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आरबीएसके टीम हवालबाग द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रंजन तिवारी के नेतृत्व में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौमू में छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य टीम द्वारा शरीर में खून की कमी से होने वाली बीमारियों विशेषकर एनीमिया की जानकारी दी गयी। टीम में डॉ सी एस जोशी, डॉ तनुजा नगरकोटी, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट ने छात्र छात्राओं का परीक्षण किया और अवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गयी। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 2 छात्र और 2 छात्राओं को निःशुल्क परीक्षण के लिये डीईआईसी अल्मोड़ा के लिए संदर्भित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में प्रधानाचार्य भुवन जोशी, दीप पंत, मोहन सिंह बिष्ट ने इस मौके पर स्वास्थ्य टीम का सहयोग दिया।