मुनिकीरेती में नेशनल हाईवे की कारगुजारी

बिजली के पोलों को हटवाए बिना हाईवे को चौड़ा कर दिया

ऋषिकेश। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, श्रीनगर गढ़वाल का अजब गजब कारनामा सामने आया है। मुनिकीरेती क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में आड़े आने वाले बिजली के पोलों को हटवाए बिना हाईवे को चौड़ा कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, श्रीनगर गढ़वाल की ओर से बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर मुनिकीरेती नगर पालिका कार्यालय से आगे खारास्रोत पुल तक हाईवे का विस्तार और खारास्रोत नदी के ऊपर नया पुल बना रहा है। उक्त कार्य अंतिम चरण में है। हाईवे के करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे हिस्से को चौड़ा किया गया है। गजब यह कि हाईवे के चौड़ीकरण के बाद आधा दर्जन से अधिक बिजली के खंबे सडक़ के बीच रह गए हैं। अब यह यातायात में बाधक बनेंगे। साथ ही हादसे की आशंका भी बढ़ जाएगी। हाईवे से गुजरने वाले स्थानीय लोग भी जिम्मेदार विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है।

error: Share this page as it is...!!!!