Site icon RNS INDIA NEWS

न्यू कैंट रोड पर पेड़ों के कटान की तैयारी के विरोध में उतरी कांग्रेस

देहरादून(आरएनएस)।  न्यू कैंट रोड के चौड़ीकरण के लिए पेड़ों को कटाने की तैयारी का विरोध तेज हो गया है। कांग्रेसियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पेड़ों को बचाने के लिए न्यू कैंट रोड के चौड़ीकरण के बजाय फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया है। चेताया कि यदि यहां पेड़ों का कटान किया गया तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कांग्रेसियों ने डीएम को बताया कि न्यू कैंट रोड को फोरलेन बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए 200 से ज्यादा पेड़ों का कटान किया जाना है, इससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान होगा। इसके साथ ही दिलाराम, हाथीबड़कला, सालावाला और विजय कॉलोनी में कई दुकानें भी चौड़ीकरण की जद में आ जाएगी, इससे लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। कांग्रेसियों ने डीएम से मांग की है कि चौड़ीकरण के बजाय यहां फ्लाईओवर बनाया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, सविता सोनकर, सुरेंद्र रावत, मोहन थापली, सागर लामा, विकास राज, अनूप सक्सेना, अर्जुन सोनकर, दीप चौहान, अशोक चौरसिया, पवन खरोला, अनूप कुमार, सुरेश पटेल, मनीष थापा, कपिल चौधरी, श्रीकांत खरोला, भरत सिंह रावत, प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

23 को पैदल मार्च करेंगे पर्यावरण प्रेमी
देहरादून(आरएनएस)।  न्यू कैंट रोड चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटान की तैयारी के विरोध में 23 जून को दिलाराम चौक से पैदल मार्च होगा। पर्यावरण प्रेमियों ने मार्च की तैयारियां तेज कर दी है। उनका कहना है कि यह एक ऐसी पद यात्रा है, जिसमें हर किसी को भाग लेना है। पेड़ों को बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है।


Exit mobile version