नेपाली खुखरी सिगरेट के 360 डिब्बों के साथ एक युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। झनकईया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तस्करी कर लाए जा रहे 360 खुखरी सिगरेट के डिब्बों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसको मय वाहन के सीमा शुल्क विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
झनकईया थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिसकर्मी गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे नावघाट इलाके में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक विपरीत दिशा से वाहन पर सवार होकर आता दिखाई दिया। वह पुलिस को देख पीछे की ओर भागने लगा। जिसे पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तस्करी कर लाए जा रहे नेपाली खुखरी सिगरेट की 360 डिब्बी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुद को नगर के वार्ड नंबर तीन का मुन्ने बताया। आरोपी ने तस्करी के सामान को बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को मय बाइक कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल ताजुद्दीन, एचसीपी प्रताप सिंह मेहरा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version