दूसरे दिन भी नहीं खुला नीलकंठ मोटर मार्ग
ऋषिकेश। मूसलाधार बारिश के कारण नीलकंठ मोटर मार्ग दूसरे दिन भी बाधित रहा। इससे आसपास के ग्रामीणों का ऋषिकेश से संपर्क कटा रहा। लोनिवि के कर्मचारी जेसीबी की मदद से जगह- जगह सड़क पर आए मलबे को हटाने में जुटे रहे, लेकिन खराब मौसम के चलते देर शाम तक भी बाधित मार्ग को खोलने में सफलता नहीं मिली। मूसलाधार बारिश के कारण यमकेश्वर ब्लॉक के बैरागढ़ में तबाही मची। वहीं, मूसलाधार बारिश की वजह नीलकंठ मोटर मार्ग पर जगह- जगह मलबे आ गया। इससे दिनभर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बाधित रही। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की टीम जेसीबी की मदद से मलबा हटाती नजर आई। लोनिवि के सहायक अभियंता सत्यप्रकाश ने दावा किया रविवार शाम तक नीलकंठ मोटर मार्ग से मलबा हटवा दिया जायेगा। रात तक मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा। वहीं, चीला-ऋषिकेश मार्ग के बीच में पड़ने वाली बीन नदी के उफान पर आने के कारण आवाजाही दूसरे दिन भी प्रभावित रही, जिससे आसपास के गांवों के लोगों का संपर्क आपस में कटा रहा। बीन नदी में बाढ़ के पानी से नुकसान को रोकने के लिए आपदा राहत एवं बचाव की टीम निगरानी रखे हुए है।