कैडेटों को प्राथमिक उपचार का दिया प्रशिक्षण

बागेश्वर(आरएनएस)। एनसीसी कैडेटों को रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक और कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी ने सर्पदंश, जलने, कीट के काटने, कुत्तों के काटने, दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के लिए स्ट्रेचर बनाने, आंखों में कुछ चले जाने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। कार्यकारणी सदस्य कन्हैया वर्मा और डॉ. हरीश दफौटी और ने एनसीसी कैडेट्स को बिजली का झटका लगने, दुर्घटना में हड्डी टूटने, आपातकाल में प्रभावित लोगों को बेहोशी से बाहर निकालने के लिए कृत्रिम श्वांस देने की जानकारी दी। साथ ही सीपीआर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है। इस दौरान ब्लड ग्रुप, रक्तदान की जरूरत, रक्तदान के लिए जरूरी अर्हता आदि की जानकारी दी। रक्तदान के लिए एनसीसी कैडेटों को जागरूक किया। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रविंद्र भंडारी ने बताया की 81 एनसीसी बटालियन के कैडेटों का वाíषक प्रशिक्षण शिविर 10 दिन तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में 530 एनसीसी कैडेट्स एवं अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, हिमांशु चौबे आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version