
देहरादून (आरएनएस)। उत्तराखंड में नए साल का आगाज मौसम के बदले तेवरों के साथ होने की संभावना है। लंबे समय से सूखी ठंड झेल रहे लोगों को जल्द राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेशभर में दिखाई देगा। इसके प्रभाव से एक जनवरी को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बर्फबारी के आसार हैं, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस बदलाव के चलते तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड में इजाफा होगा। हालांकि बारिश और बर्फबारी से लंबे समय से जारी शुष्क मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को ठंड को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

