नवरात्रों पर बाजारों में खरीदारी का उत्सव शुरू

हरिद्वार(आरएनएस)। नवरात्रों से एक दिन पहले रविवार को धर्मनगरी के बाजारों में रौनक बढ़ गई। बाजारों में दुकानें सजी-धजी नजर आईं। रविवार को ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के बाद व्यापारियों को नवरात्रों के दौरान अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। श्रद्धा पक्ष में व्यापारियों का कारोबार लगभग 80 प्रतिशत तक घट गया था। रविवार को बड़ी संख्या में लोग नवरात्रों के लिए खरीदारी करने बाजार पहुंचे। लोगों ने कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सांवक के चावल, चौलाई, सेंधा नमक, ड्राई फ्रूट और फलाहारी सामान की खरीदारी की। साथ ही ताजा फल और सब्जियां भी खरीदी गईं। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटरसाइकिल, कार, कपड़े और जूते के शोरूम पर भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। पिछले 16 दिनों तक श्राद्ध पक्ष के कारण व्यापारियों का कारोबार 80 प्रतिशत तक घट गया था। इन दिनों दुकानदार खाली बैठे थे और ग्राहकों की कमी के चलते दुकान चलाना मुश्किल हो रहा था। लेकिन रविवार को ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। नवरात्रों के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।