नौकरी से हटाया तो करेंगे भूख-हड़ताल शुरू
श्रीनगर गढ़वाल। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाये जाने की खबर लगते ही कर्मियों ने रोष प्रकट करते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्हें हटाया गया तो भूख-हड़ताल शुरु की जायेगी। कहा कि सरकार द्वारा पांखी फैसिलिटेटर कंपनी को डेयरी में संविदा के आधार पर भर्ती करने हेतु टेंडर दिया गया है, किंतु उक्त कंपनी पूर्व में लगे आउटसोर्स कर्मियों को हटाकर नये कर्मचारियों को रखकर कर्मियों को शोषण कर रही है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कर्मी राहुल, अमित, राकेश, जगमोहन, रोहित, प्रदीप, देवेन्द्र आदि ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर कहा कि जिस कंपनी को सरकार ने ठेका दिया है, उसके द्वारा नौकरी लगाने से पहले 30 हजार की फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है, जो फीस नहीं देगा उसको नौकरी से हटाकर उसके बदले दूसरे कर्मी को रख दिया जायेगा। कहा कि कर्मचारी पूर्व से कार्यरत है, यदि इस बीच कर्मचारियों को इस तरह का दबाव बनाया गया तो कर्मचारी आंदोलन के लिए विवश होगे। इधर गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र पाल सिंह नेगी ने कहा कि 20 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होना यह एक भ्रमाक खबर उठायी जा रही है। पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता कर पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को यथावत रखे जाने की मांग की है।