नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तरकाशी की युवती से ठगी

हरिद्वार। उत्तरकाशी की युवती को मेडिकल स्टोर पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक युवक नगदी एवं मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि राजेश्वरी बिष्ट निवासी उत्तरकाशी ने मुकदमा दर्ज कराया है। कहना है कि उसे फार्मेंसी में नौकरी की तलाश थी। एक यू-ट्यूब चैनल पर जॉब सर्च करने के बाद उसे अंकित नाम के युवक का मोबाइल फोन नंबर मिला। उसने युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा। युवक ने भरोसा दिलाया कि वह उसे मेडिकल स्टोर पर दस हजार रुपये प्रतिमाह में नौकरी दिलवा देगा।
आरोप है कि नौ फरवरी को देहरादून आईएसबीटी पहुंचने पर अंकित उर्फ अमन राजपूत नाम का युवक उसे लेकर हरिद्वार के एक होटल में ले आया। होटल में उसके साथ छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद वह उसे हरकी पैड़ी पर ले गया। इस दौरान अमन होटल की चाबी लेकर कुछ देर के लिए कहीं चला गया। बाद में उसने होटल में पहुंचने पर देखा तो उसका बैग गायब था। जिसमें उसके कपड़े, 15 हजार की नगदी, दो मोबाइल फोन, कान की सोने की बाली थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक की तलाश कर रहे है।