06/11/2020
नौकरी दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म
रुडकी। नौकरी दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवती को एक फैक्ट्री कर्मी नौकरी दिलाने के बहाने ले गया था। तीन दिन पूर्व क्षेत्र के गांव निवासी युवती के पिता ने एक फैक्ट्रीकर्मी पर नौकरी दिलाने के बहाने उसे हरिद्वार ले जाकर दुष्कर्म की तहरीर दी थी। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद फैक्ट्री कर्मी संदीप निवासी अंबेटा जनपद सहारनपुर के खिलाफ संबंधित धाराओ में मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।