नौबारा ग्राम सभा के बागेश्वर धाम में कलश-यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू
अल्मोड़ा/ द्वाराहाट : द्वाराहाट के नौबारा ग्राम सभा के बागेश्वर धाम से प्रचलित शिव मंदिर में आज रविवार को श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। नौबारा मैन बाजार से जहां कलश-यात्रा निकाली गई तो वहीं बागेश्वर धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई। सभी श्रद्धालुओं में भक्तिरस की वर्षा हुई। नौबारा स्थित बागेश्वर धाम मंदिर से पहले दिन कलश-यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ किया गया। इस दौरान लगभग 108 महिलाओं ने कलश उठाए तथा सभी महिलाओं ने कुमाऊनी परंपरा के अनुसार पिछोरा ओढ़े हुए थे। नौबारा ग्राम सभा के सभी ग्राम वासी तथा दूर दूर से आए श्रद्धालुओ ने नगाड़ों निशानों के साथ तथा महिलाओं ने मधुर भक्ति धुनों पर थिरकते हुए यात्रा निकाली। इस दौरान यात्रा नौबारा मुख्य बाजार से शिव मंदिर पहुंची। इस यात्रा में शिव धाम के श्री श्री 1008 अमावस गिरी महाराज भी मौजूद थे। आपको बता दे श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया जा रहा है, इस कथा का आयोजन श्री श्री 1008 अमावस गिरी के संरक्षण में क्षेत्रीय भक्त जनों के सहयोग से किए जा रहा हैं इस संगीतमय भागवत कथा के व्यास क्षेत्र के जाने-माने कथावाचक पंडित भगवत जोशी है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)