Site icon RNS INDIA NEWS

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,33,533 नये मामले

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,33,533 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढक़र 3,92,37,264 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गयी। सुबह के आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढक़र 21,87,205 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 525 संक्रमितों की मौत होने से भारत में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,89,409 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश में मिले संक्रमण के कुल मामलों में से 5.57 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,840 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 17.78 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.87 प्रतिशत है। अब तक 3,65,60,560 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक कुल 161.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।


Exit mobile version