22/03/2024
नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रहमतपुर रोड से दो युवकों को 22 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसआई आमिर खान टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि रहमतपुर रोड पर टाटा मोटर्स के पास दो युवक नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराख में खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 22 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन ट्रामाडोल कम्पनी के बरामद हुए। पुलिस पुछताछ में उन्होंने अपना नाम शादाब और साहिब निवासी वार्ड नम्बर 5 नई बस्ती नगर पंचायत पिरान कलियर बताया।