नशे में झूठी सूचना देकर एसएसबी जवान ने पुलिस को किया परेशान

रुद्रपुर। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में तैनात जवान नरेंद्र चंद ने शराब के नशे में पुलिस को झूठी सूचना देकर घंटों दौड़ाया। बाइक चोरी की मनगढ़ंत जानकारी देने पर पुलिस ने जवान का चालान काटते हुए भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

कोली गांव निवासी नरेंद्र चंद ने रविवार को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर बताया कि उसकी बाइक थल क्षेत्र से चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई और इलाके में बाइक की खोजबीन शुरू कर दी गई। काफी प्रयासों के बाद बाइक शराब की दुकान के बाहर खड़ी मिली।

जांच में सामने आया कि नरेंद्र ने शराब के नशे में यह झूठी सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार नरेंद्र एसएसबी में तैनात है और पूर्व में भी कई बार सार्वजनिक जगहों पर उत्पात मचाने के चलते उसके खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।

पुलिस ने बताया कि नरेंद्र अक्सर शराब के नशे में लोगों से विवाद करता है और माहौल बिगाड़ता है। इस मामले में भी उसकी लापरवाही ने पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग कराया। कार्रवाई में शामिल टीम में अपर उपनिरीक्षक विनोद भट्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, शंकर देवड़ी, राजेश और चालक जगदीश मारकोना मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version