नशे में धुत इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने स्कूटी को टक्कर मारी

रुड़की(आरएनएस)। नशे में धुत एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जबकि चालक को गिरफ्तार कर किया है। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने कार सीज कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को बी 100 सेक्टर 88 नोएडा गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश निवासी अनुराग शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात के वक्त उन्हें फोन से सूचना मिली कि भतीजे शाश्वत तिवारी और अंकित को यूपी 77 नंबर की कार ने कोर कॉलेज के पास टक्कर मार दी है। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्हें कार चालक नशे की हालत में मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया। जबकि घायलों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि तारेश सिंह पुत्र जंग बहादुर निवासी गोल्ड रेजिडेंसी नियर ग्रीनवे स्कूल के पास आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया है। जो देहरादून के एक प्राइवेज कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। वह पूर्व में भी रुड़की के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रोफेसर रह चुके है। मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक एहसान अली और कांस्टेबल रणवीर सिंह और अनिल शामिल रहे।

शेयर करें..