15/07/2020
नशे में धुत होकर 112 नम्बर में अनावश्यक काॅल करने पर द्वाराहाट पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस कन्ट्रोल रूम के नम्बर 112 में दिनाॅक- 12.07.2020 की रात्रि कुन्दन सिंह कैड़ा पुत्र जौहर सिंह कैड़ा निवासी- बिन्ता द्वारा शराब के नशे में मदहोश होकर बिना कारण बार-बार काॅल कर परेशान किये जाने पर एवं अपने आस-पास के लागों को गाली-गलौच कर शान्ति भंग किये जाने पर चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा कुन्दन सिंह कैड़ा को धारा- 151/107/116/ 116(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।