नशा उन्मूलन अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकली
हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में आयोजित विशेष शिविर के सातवें दिन स्वयंसेवकों ने मलिन बस्ती में जाकर युवा सर्वेक्षण का कार्य किया। साथ ही नशा उन्मूलन अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को नशा न करने लिए प्रेरित किया गया। शनिवार को समविश्वविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों के एक दल ने एनएसएस वाटिका का कार्य किया। वाटिका का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने किया। दिन की शुरुआत दैनिक योग से की गई। कुलपति ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं। युवाओं की शक्ति का समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़ें। सात दिवसीय शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों के समग्र व्यक्तित्व विकास और समुदायक सेवा के लिए विभिन्न परियोजना आयोजित की गई। इस दौरान 500 पौधों की एनएसएस वाटिका निर्माण, 500 से अधिक पेड़ों में नियमित पानी डालना, परिसर की नियमित सफाई का कार्य किया हुआ। वहीं युवा सर्वेक्षण के तहत बजरी वाला बस्ती के 300 से अधिक परिवारों तक पहुंचकर शिक्षा, स्वच्छता, नशा उन्मूलन, पर्यावरण, गंगा घाट सफाई, डिजिटल लिटरेसी, डिजिटल इंडिया, फिट इंडिया, कैशलैस इंडिया, मतदाता जागरूकता, रक्तदान आदि के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया। शिविर में प्रो. विपुल शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र बालियान, डॉ. मयंक पोखरियाल, योगेश कुमार, रोहित पाल, सुब्रत, विजय कुमार सिंह, शुभम, अभिषेक, ध्रुव, पंकज, संजीव, अयान, सिद्धार्थ, सूरज, सुधांशु, उमेर, विवेक, शौर्य, सुनील आदि शामिल हुए।