नशा मुक्ति केंद्र से फरार युवतियां होटल में मिली, केंद्र संचालक पर दुष्कर्म के लगाए आरोप
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)
देहरादून। देहरादून के क्लेमेनटाउन मे स्थित नशा मुक्ति केंद्र से भागी 4 युवतियों ने केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। उन्होने बताया कि संचालक की हरकतों के कारण ही वे मौका पाकर भाग गईं थीं, जिन्हें पुलिस ने रेसकोर्स स्थित एक होटल से बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में युवतियों ने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है।
एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने यह बताया कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में स्थित वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर नशा मुक्ति केंद्र में फरवरी में 5 युवतियों को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कराया गया था। बीते गुरुवार की शाम करीब पौने 6 बजे चार युवतियाँ मौका देखकर गेट का ताला खोलकर फरार हो गई। केंद्र के संचालक को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
एसओ ने बताया कि केंद्र में कुल 5 युवतियां थीं, जिनमें से 4 फरार हो गई थीं। इनमें से 3 देहरादून और 1 रुड़की की रहने वाली हैं। पुलिस ने युवतियों के घरों का पता कर परिजनों से भी संपर्क किया था। इस बीच पुलिस ने सभी चेक पोस्ट पर चैकिंग की और होटलों से भी संपर्क किया। शुक्रवार को रेसकोर्स स्थित एक होटल में युवतियों के ठहरे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने युवतियों को पकड़ लिया।
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)