नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली

अल्मोड़ा। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन नन्दादेवी प्रांगण से प्रारम्भ किया गया। रैली से पूर्व समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकों नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रतिज्ञा कराई गई। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा जागरुकता हेतु विभिन्न नारों से आम जनमानस को जागरुक किया गया। उसके उपरान्त जीजीआईसी अल्मोड़ा में जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 05 प्रतियोगिताओं (निबन्ध, चित्रकला/पोस्टर, भाषण, स्लोगन एवं नाटक प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है यह हमारे शरीर को धीरे-धीरे करके मारता है यह कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का एक मुख्य कारण है। इस हेतु उन्होने छात्र-छात्राओं को अपने क्षेत्र के लोगों को नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए जागरुक करने का आह्वान किया। जिला नोडल अधिकारी, नशा मुक्त भारत अभियान विनोद कुमार राठौर ने कहा यह एक ऐसा अभियान है जो किसी एक ही राज्य में नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में चलाया जा रहा है। यहाँ इस दौरान भाषण, स्लोगन, चित्रकला/पोस्टर, निबन्ध, नाटक प्रतियोगिताएं हुई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के समस्त प्रतिभागियों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या जीजीआईसी अल्मोड़ा सुधा उप्रेती तथा निर्णायक डॉ0 कपिल नयाल, राजेश बिष्ट, मनमोहन चौधरी, डॉ0 दीपा गुप्ता, डॉ0 दीपा जलाल, डॉ0 प्रकाश पंत, डॉ0 दीप जोशी, डॉ0 हेम तिवारी आदि तथा विभिन्न विकासखण्ड़ों से आए हुए मार्गदर्शक शिक्षक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान विनोद कुमार राठौर द्वारा किया गया।