
रुडकी। मोहम्मदपुर जट में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। नाले में शव के पड़े होने की सूचना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और एसपी देहात एसके सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलौर कोतवाली के मोहम्मदपुर जट गांव में सोमवार की देररात रमेश (50) पुत्र घसीटा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारे शव को उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूर ले गए और पंचायत घर के पास बने नाले में फेंक दिया। नाले में शव के ऊपर कूड़ा डालकर आरोपी फरार हो गए।
