Site icon RNS INDIA NEWS

नारायणबगड़ में शामिल 16 आंगनबाड़ी केंद्र हुए कर्णप्रयाग शिफ्ट

चमोली। कर्णप्रयाग ब्लाक के 16 आंगनबाड़ी केंद्र अब तक नारायणबगड़ विकासखंड के बाल विकास परियोजना से संचालित होते थे। लेकिन अब सरकार ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को मूल विकासखंड कर्णप्रयाग शिफ्ट कर दिया है। ऐसे में अब इन आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े लोगों को दिक्कतें नहीं उठानी पड़ेगी। विकासखंड के तोप, घंडियाल, कंडारा, मटियाला, कोल्सों, सेम, कनखुल, बसक्वाली, बणगांव, बगोली, रतूड़ी, चूला, गबनी, जस्यारा, धारकोट और कोटी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नारायणबगड़ के बाल विकास परियोजना द्वारा किया जाता था। ऐसे में यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को ही नहीं बल्कि लोगों को भी विभागीय कार्य के लिए नारयणबगड़ की करीब तीस किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। यही नहीं विभागीय योजनाओं के संचालन में दिक्कतें होती थी। चूला के धीरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि अलग राज्य बनने के बाद भी ये केंद्र अपने मूल ब्लाक से नहीं जुड़ पाए। वहीं विधायक अनिल नौटियाल का कहना है कि आम लोगों की मांग थी कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र कर्णप्रयाग के बाल विकास केंद्र से जुड़े। नारायणबगड़ से समस्या होने का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई। जिस पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इससे लोगों को राहत मिल सकेगी। मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली, लक्ष्मी जोशी, कनिष्ठ उपप्रमुख अनीता सेमवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, पूर्व प्रधान हेमंत सेमवाल, संपूर्णा डिमरी, मनोरमा नैनवाल, चेतन मनोड़ी आदि ने विधायक अनिल नौटियाल सहित सीएम पुष्कर सिंह धामी और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का आभार जताया है।


Exit mobile version