कर्नाटक : नंदी हिल्स पर फंसा 19 साल का छात्र, इंडियन एयर फोर्स ने बचाई जान

बेंगलुरु (आरएनएस)। भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज कारनामें अक्सर देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में वायुसेना ने एक ऐसे ही घटना को अंजाम दिया है, जिसे देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे। दरअसल, वायुसेना ने एक साहसी ऑपरेशन में कर्नाटक के नंदी हिल्स में 300 फीट नीचे फंसे 19 साल के छात्र को रेस्क्यू कर बचाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक साहसी मिशन में भारतीय वायु सेना और चिक्कबल्लापुर पुलिस ने एक 19 वर्षीय छात्र को बचाया, जो एक खड़ी चट्टान से 300 फीट नीचे नंदी हिल पर गिर गया था।
काफी मशक्कत के बाद भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर छात्र को सुरक्षित निकालने में सफल रहा। छात्र ऐसी स्थिति में कैसे आ गया, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह घटना तब हुई है, जब हाल ही में भारतीय वायुसेना ने केरल में इसी तरह एक घटना को अंजाम दिया था। वायुसेना ने पलक्कड़ में एक पहाड़ी की दरार से आर बाबू नामक एक फंसे हुए ट्रैकर को 45 घंटे के बाद बचाया गया। भारतीय सेना, नौसेना और एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया था।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!