नंदा-सुनंदा महोत्सव में कदली वृक्ष का आगमन हुआ
चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत में मां नंदा सुनंदा महोत्सव की धूम मची हुई है। महोत्सव में बुधवार को कदली वृक्षों को आमंत्रित कर मंदिर लाया गया। मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के बाद विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। दिन भर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलने से माहौल नंदामय हो गया। चम्पावत के मां नंदा सुनंदा महोत्सव में बुधवार को चौथे दिन कदली वृक्ष का आगमन हुआ। कदली वृक्ष को रौरुयूड़ा से बालेश्वर मंदिर लाया गया। इन कदली वृक्ष को बीते मंगलवार को देव डांगरों ने चिह्नित कर आमंत्रित किया था। सुबह करीब सात बजे देव डांगर देवी लाल वर्मा, प्रकाश पटवा, शांति पटवा, तारा पटवा, गीता तड़ागी, गौरव वर्मा अवतरित हो कर बालेश्वर मंदिर से रौरुयड़ा पहुंचे। यहां से कदली वृक्ष बालेश्वर मंदिर लाए गए। पूरे मार्ग में लोगों ने पुष्प और अक्षत की वर्षा की। बालेश्वर नौले में देव डंगरियों के स्नान के बाद केले के पेड़ से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया गया। इसके बाद निर्धारित मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। यजमान देवी लाल वर्मा, एनडी गड़कोटी, निर्मल पुनेठा, सुधीर साह, दिनेश पटवा, गिरीश पांडेय आदि ने पूजा-अर्चना की।