नानकमत्ता साहिब में अमावस्या पर सजा धार्मिक दीवान


रुद्रपुर(आरएनएस)। अमावस्या के अवसर पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में धार्मिक दीवान सजाया गया। यहां 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगतों की याद में अरदास की गयी। गुरुवार को आयोजित धार्मिक दीवान में धार्मिक जत्थों में गुरनाम सिंह, मुख्तयार सिंह, सूबा सिंह, गुरुप्रताप सिंह ने 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार की हिंसा की निंदा की। कहा कि 1 जून 1984 को अकाल तख्त अमृतसर साहिब में फौज का हमला हुआ था। इसीलिए काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। यहां गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरवंत सिंह, जरनैल सिंह, गुरसाहब सिंह, अजीत पाल सिंह, प्रबंधक रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर आदि मौजूद रहे। इधर अमावस के अवसर पर तड़के से हजारों संगत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के अमृत सरोवर में स्नान कर मत्था टेका। पंजा साहिब की परिक्रमा की। धार्मिक अजायबघर में गुरुओं का इतिहास जाना। बाउली सहिब, गुरुद्वारा दूध वाला कुंआ के दर्शन किये। पंच प्यारों ने अमृत संचार कराया। लंगर हाल में प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा प्रबंध कमटी व सेवादार व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
