नाली की सफाई के दौरान स्लैब तोड़ा, लोग परेशान
विकासनगर(आरएनएस)। सेलाकुई वार्ड नंबर- दो स्थित बसुकेदार एनक्लेव में नगर पंचायत कर्मचारियों ने नाली की सफाई करते समय इसके ऊपर का स्लैब तोड़ दिया है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। कई बार स्लैब बनाने की मांग लोग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। स्थानीय निवासी बृजमोहन खाली, त्रिभुवन सेमवाल, सुमित राणा, अनिरुद्ध बेंजवाल ने बताया कि हफ्तेभर पहले नगर पंचायत कर्मचारियों ने कॉलोनी में नालियों को साफ किया था। इस दौरान उन्होंने नाली के ऊपर बना स्लैब तोड़ दिया। लेकिन इसे दोबारा बनाया नहीं है। इससे आने-जाने में कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कॉलोनीवासी यहां चोटिल हो चुके हैं। वहीं चौपाहिया वाहनों को बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही है। कहा कि जल्द स्लैब का निर्माण नहीं हुआ तो कॉलोनीवासी प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। नगर पंचायत सेलाकुई के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का कहना है कि सड़क और स्लैब बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसे मंजूरी मिलते ही सड़क और पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।