ब्रांडेड कंपनी की जगह नकली नमक बिकने की सूचना पर मारा छापा

रुड़की। कस्बे में कई दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी की जगह नकली नमक बिकने की सूचना पर कपंनी की एक जांच टीम ने दुकानों से भारी तादाद में नमक के पैकेट कब्जे में लिए। जहां टीम आरोपी विक्रेता को थाने ले आई तभी मौके पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लगी रही। पुलिस टीम भी छानबीन करने में लगी रही। शनिवार दोपहर बाद एक जांच टीम कस्बे के भगवानपुर, शाहपुर, रायपुर, मक्खनपुर स्थित कई दुकानों पर नकली नमक बिकने की आशंका को लेकर मौके पर पहुंच गई। टीम में शामिल लोगों ने कई दुकानों में रखे ब्रांडेड नमक के नकली होने की आशंका को लेकर कब्जे में ले लिया। इस दौरान वहां भीड़ लग गई। पुलिस ने भीड़ को मौके से हटा दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एक जांच टीम नकली नमक की जांच के लिए कस्बा पहुंची थी। टीम छापामार कार्रवाई में कब्जे में लिए गए नमक की बाबत अभी अपने स्तर से जानकारी जुटा रही है।