नगदी और सट्टा पर्ची समेत एक गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को नगदी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार शाम कांस्टेबल जितेंद्र व सुंदर चेतक पर क्षेत्र व कस्बे में शांति व्यवस्था को गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ डाबर निवासी झबरेड़ा बताया। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक गत्ता, एक सट्टा पर्ची, एक पेन व 1010 रुपये बरामद हुए। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!