नैनीताल में स्कूली छात्रों के दो गुट भिड़े

नैनीताल। एक स्कूल में 12वीं के छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद छात्र गुटों में बंट गए इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई। झड़प में कुछ छात्र चोटिल भी हो गए। छात्र जगदीश प्रसाद ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें उसने बताया कक्षा के कुछ छात्रों ने फोन कर बुलाया इसके बाद मारपीट कर दी। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया शिकायत के आधार पर छात्रों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों से भी संपर्क साधा जा रहा है।