
नैनीताल। सोमवार को नैनीताल में महिला पर्यटक की हत्या मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पहले प्रेमी का नाम ऋषभ की जगह इमरान होना, फिर महिला का तलाकशुदा ना होना और अब महिला को पता था कि उसके प्रेमी का नाम इमरान है, परंतु यह बात उसने परिजनों से छिपाई थी। वहीं पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने निकाह किया हुआ था।
महिला पर्यटक की हत्या मामले में परिजन जहां लव जेहाद का आरोप लगा रहे थे, वहीं महिला के सीने में आरोपी इमरान के नाम से टैटू बना होने से स्पष्ट होता कि कि मृतक दीक्षा आरोपी के नाम से वाफिक थी। मंगलवार को दीक्षा के परिजनों के बाद पुलिस को काफी जानकारी मिली, जिसके अनुसार आरोपी इमरान कार व मोबाइल लेकर नोएडा फरार हो गया था, जहां वह मृतक दीक्षा की 11 वर्षीय बेटी से मिला और दीक्षा के फोन का पासवर्ड पुछा।
इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी इमरान को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से पकड़ लिया है और नैनीताल लाया गया है। घटना के बाद से ही पुलिस फरार हुए शख्स की दाबिश करने के लिए नोएडा उत्तर प्रदेश के लिए निकल गई थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची है।
नैनीताल से फरार होने के बाद आरोपी ग्रेटर नोएडा आया था और वह करीब छह घंटे तक अपने फ्लैट में रुका था। पड़ोसियों से जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों ने शादी कर ली थी, और दीक्षा को इमरान के बारे में पता था। वहीं प्रेमी की पहचान दीक्षा द्वारा परिजनों से छुपाई गई थी।
14 अगस्त को होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा, ऋषभ, उसकी दोस्त स्वेता शर्मा भी अलमास पुलहक के साथ नैनीताल घूमने आई थी। दीक्षा का जन्मदिन 15 अगस्त को होने से उन्होंने देर रात तक चारों ने एक कमरे में पार्टी की। 16 अगस्त को जब स्वैता दीक्षा के कमरे में गई तो वहा का नजारा कुछ और ही था दीक्षा का कमरे का दरवाजा खुला और दीक्षा नग्न अवस्था में बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। दीक्षा का प्रेमी ऋषभ फरार हो रखा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच पड़ताल में पता चला कि ऋषभ का नाम इमरान है।

