नहीं रुक रहा बागवानों को लूटने का सिलसिला, रुमाल के नीचे हो रही बोलियां

आरएनएस सोलन (परवाणू) : टर्मिनल मंडी में वाइट पेपर, स्प्रेट्रर, तौलिए व रुमाल के नीचे तय हो रहे सेब के दाम बागवानों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे आढ़ती। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में एपीएमसी आंख, कान मूँद कर बैठी है कार्यवाही तो दूर अधिकारी इस बात से ही अनजान बैठे हैं की उनकी नाक के नीचे ये सब खुलेआम हो रहा है। एपीएमसी की नींद के चलते आढ़तियों के हौंसले इतने अधिक हैं कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई डर प्रशासन का नज़र नहीं आता। गलत तरीके से बोलियां लगाने के बारे पूछे जाने पर उनका कहना है कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले भी कई शिकायतें की गई हैं केवल छोटा सा चालान होगा और कुछ नहीं। बागवानों की साल भर की मेहनत के पैसे को आढ़ती जिस तरह नियमों को ताक पर रख कर लूट रहे हैं वह सरकार प्रशासन व स्थानीय विभागों के लिए शर्म की बात है। मौजूदा सरकार जहाँ एक और भ्रष्टाचार मुक्त व न्यायप्रिय होने के दावे करती है वह सारे दावे परवाणू मंडी में निराधार व जुमले नज़र आ रहे हैं। इस बारे में एपीएमसी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले आढ़तियों पर पहले भी कार्यवाही की गई है तथा यदि कोई फिर ऐसा करते पाया जाता है तो कानून के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।