नहर किनारे रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर तहसील पर करेंगे उपवास

विकासनगर। डाकपत्थर से लेकर कुल्हाल तक शक्तिनहर किनारे बसे नौ सौ परिवारों को मालिकाना हक दिलाने व शक्ति नहर के दोनों ओर रैलिंग लगाने की मांग को लेकर आठ अगस्त को तहसील पर ग्रामीणों के साथ एक दिवसीय उपवास किया जायेगा। यह बात भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कही। विकासनगर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि डाकपत्थर से कुल्हाल तक शक्ति नहर किनारे नौ सौ परिवार पिछले साठ साल से रह रहे हैं। जिनको हटाने के लिए यूजेवीएनएल तैयारी में जुटा है। लोगों के घरों पर लाल निशान लगाकर उन्हे अवैध करार दिया जा रहा है। लेकिन मंच यूजेवीएनएल के सपनों व धमकियों को पूरा नहीं होने देगा। कहा कि शक्ति नहर जब से बनी है तब से हजारों लोगों की जान चली गयी है। कहा कि लोगों की जिंदगी को नहर से बचाने के लिए नहर के दोनों ओर सुरक्षा जाली लगाने की लगातार मांग की जाती रही है।लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। कहा कि उक्त दोनों मांगों को लेकर आठ अगस्त को तहसील प्रांगण में उपवास किया जायेगा।