नगर पंचायत राजगढ़ के हर घर व हर दुकान का होगा अब नंबर

सीसीआईआई डिजिटल सर्वे कंपनी द्वारा किया जाएगा राजगढ़ शहर का सर्वे

राजगढ़ (आरएनएस)। नगर पंचायत राजगढ़ में अब हर घर व हर दुकान का अपना अलग नंबर होगा और अब राजगढ़ शहर के हर घर व हर दुकान की अपनी अलग पहचान होगी। नगर पंचायत राजगढ़ सचिव अजय गर्ग के अनुसार इसके लिए सैंट्रल कर्मशियल इंडस्ट्री इंडिया डिजिटल सर्वे नामक कंपनी  द्वारा राजगढ़ शहर का सर्वे आरंभ कर दिया गया है। इस कंपनी द्वारा हर दुकान व हर घर पर जाकर उसका पूरा विवरण एकत्र किया जाएगा। हर दुकान व घर पर एक प्लेट लगा दी जाएगी। जिसमे उस दुकान या उस घर का नंबर आंकित होगा उस नंबर के आधार पर उस दुकान व घर का पूरा विवरण चैक किया जा सकता है यानि जिस तरह आधार कार्ड से व्यक्ति की पूरी पहचान की जा सकती है उसी प्रकार इस नंबर से घर व दुकान की पूरी पहचान की जा सकती है। यह नंबर प्लेट लगाने की हर घर व दुकान से 60 रुपये वसूल किए जाएंगे। नगर पंचायत सचिव ने शहर के सभी नागरिको से अपील की है कि वे इस सर्वे के लिए अपना सहयोग दे ताकि सर्वे को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।