नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, सामान भी किया जब्त

देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को देवपुरा चौक से वाल्मीकि चौक तक नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। इसके साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर निगम ने अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में मुनादी कराई थी। सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने देवपुरा चौक से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन पुलिस बल के मौजूद रहने से कोई फर्क नहीं पड़ा।