नाबालिग से दुष्कर्म में नाई गिरफ्तार

रुड़की।  नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में नाई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की तहरीर मिली थी कि नाबालिग पुत्री के साथ नाई ने बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया है। नाबालिक पुत्री शहर में ही एक पार्लर में ब्यूटीशियन का काम सीखने जाती है। पार्लर के पास ही एक नाई की दुकान भी है। जहां पर आरोपी ने नाबालिक पुत्री से जान पहचान बढ़ाई और फिर बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया। महिला उपनिरीक्षक प्रीति तोमर और कांस्टेबल अनूप ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर सरफराज पुत्र फय्याज निवासी चोन्दाहेड़ी थाना देवबंद जिला सहारनपुर को शास्त्रीनगर कोतवाली गंगनहर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।