नाबालिग लडक़ी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, 3 पर केस दर्ज
नाबालिग लडक़ी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नाबालिग के पिता ने गांव के ही पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। घटना बीती 25 जून की रात हरिद्वार, सिडकुल क्षेत्र की है। नाबालिग के पिता ने बताया कि रात लगभग 11 बजे आरोपित युवक मीरखान घर में जबरन घुस आया और उसकी बेटी से अश्लील हरकत करने लगा। नाबालिग के शोर मचाने पर परिजनों की आंख खुल गई और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोप है कि युवक गाली-गलौज और मारपीट करते हुए भाग निकला था। आरोप लगाया कि जब युवक के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा उनके साथ अभद्रता की। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मीरखान पुत्र मूनसार और मूनसार पुत्र नामालूम और जैतून पत्नी मूनसार के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।