नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिगा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि जगजीतपुर निवासी व्यक्ति ने एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री के शारीरिक संबंध बनाने व आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था। पॉक्सो एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष पटेल निवासी न्यू शिवमंदिर के पास सलेमपुर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आशीष चौहान के नाम से पीड़िता से दोस्ती की थी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, एसआई किरन गुसांई, कांस्टेबल शशीकान्त, रविपंत शामिल रहे।