नाबालिग को भगा ले जाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई टिहरी(आरएनएस)। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को टिहरी पुलिस ने दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्तूबर को छाम-कंडीसौड़ थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग भतीजी को 28 अक्तूबर को अज्ञात युवक उसकी बेटी बहला-फुसलाकर भाग ले गया है। एसएसपी ने थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने एक्टिव सर्विलांस के जरिए अपहृत नाबालिग किशोरी को आरोपी नीरज पुत्र धीरज निवासी ग्राम भल्डियाना हाल नेरसी कमांद के कब्जे से उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर मंडावर भगवानपुर जिला हरिद्वार से गुरुवार शाम को बरामद किया गया। दोनों का मेडिकल कराने के बाद किशोरी के मजिस्ट्रेट के सम्मुख बयान दर्ज कराए गए। कोर्ट के निर्देश पर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एएसआई जुगल किशोर भट्ट, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार और अमृता शामिल रहे।


Exit mobile version