नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोपी धरा

रुड़की(आरएनएस)।  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह और उनकी पत्नी दो अगस्त को मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे। इस दौरान गांव के तीन आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी को दिनदहाड़े अपने घर में बंधक बना लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी आरोपियों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले की शिकायत उनके द्वारा नारसन चौकी में दर्ज कराई गई थी। बाद में गांव के लोगों द्वारा समझौता कर दिया गया था। इसके बावजूद आरोपियों ने अपनी हरकतें बंद नहीं की। पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी बताया था कि आरोपियों ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला एक आरोपी नसीरपुर पुल के पास खड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

शेयर करें..