06/12/2021
नाबालिग किशोरी ने पीया तेजाब, हालत गंभीर

रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप में एक नाबालिग लड़की द्वारा तेजाब का सेवन करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का पास के युवक से प्रेम प्रसंग था। कुछ दिनों पूर्व युवक नाबालिग लड़की को साथ ले गया था, परंतु किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के कब्जे से लड़की बरामद करके घर वालों के हवाले कर दी थी। चर्चाएं यह भी है कि युवक भी नाबालिग है।
शनिवार शाम को नाबालिग लड़की ने कमरे में जाकर तेजाब पी लिया। कुछ देर बाद जब परिजनों को कमरे के अंदर से किशोरी के चीखने की आवाजें आई, तो आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।