05/01/2023
नाबालिग के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज
चम्पावत। टनकपुर निवासी एक नाबालिग घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों ने कोतवाली में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर जल्द ढूंढने की मांग की है। बुधवार को वार्ड तीन निवासी नाबालिग की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी बीते मंगलवार से लापता है। बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि लापता नाबालिग के परिजन की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।