नाबालिग के अपहरण में सहेली समेत दो लोगों पर मुकदमा

रुडकी। नाबालिग के अपहरण के मामले में सहेली समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गंगनहर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। वही परिचितों से पूछताछ के अलावा कुछ संदिग्ध फोन नम्बरों को भी खंगाला जा रहा है। गंगनहर कोतवाली को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताएगी 17 वर्षीय पुत्री 27 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। सहेली से पूछा तो पता चला कि पुत्री उसके घर है। कुछ समय बाद पुत्री को वापस आने के लिए सहेली को फोन मिल गया। तो सहेली आनाकानी करने लगी। इस बीच पता चला कि खतौली का युवक नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गया है। आरोप है कि सहेली ने अन्य आरोपी के साथ मिलकर पुत्री का अपहरण किया है। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर कुछ संदिग्ध फोन नंबरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नाबालिग के अपहरण के आरोप में आकाश पाल निवासी जशौला पोस्ट खतौली मुजफ्फरनगर और तन्नू निवासी शाहपुर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।