नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाने व रेप के आरोप में गिरफ्तार

बिजनौर (आरएनएस)।  बिजनौर जिले में थाना किरतपुर पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नसरुद्दीन पुत्र इलियास निवासी बसेड़ा गांव के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक शनिवार को नाबालिग लडक़ी के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लडक़ी अपने घर से पशुओं का चारा लेने जंगल जा रही थी, तभी आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया व उसका अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध पर लडक़ी को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीडि़ता के पिता की शिकायत पर शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें नसरुद्दीन, शहजाद और चांद नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में किरतपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नसरुद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version