छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार

चमोली। नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने नगर के एक स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर एक निजी विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आरोप है कि नरेंद्र सिंह रावत लंबे समय से छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। शिक्षक की इस हरकत से छात्रा परेशान थी। कई बार वह इसका विरोध भी जता चुकी थी। लेकिन शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शिकायत मिलने पर शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।