
अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के खगमराकोट वार्ड में बीते पांच दिन से नाले में फंसा एक बैल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मंगलवार को इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम अल्मोड़ा की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नाले से सड़े हुए बैल को बाहर निकाला। निगम की ओर से पर्यावरण मित्र और निर्माण गैंग के कर्मचारी, साथ ही दो कंटेनर वाहन इस अभियान में लगाए गए। दुर्गंध और खराब स्थिति के बावजूद कर्मचारियों ने पूरी मेहनत से नाले की सफाई कर बैल को बाहर निकाला। नगर निगम की सफाई टीम के सामने इस तरह की घटनाएं अक्सर चुनौती बनकर आती हैं। शहर की नियमित सफाई के साथ ही पर्यावरण मित्रों को समारोहों और मेलों में भी सफाई की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। मौके पर मौजूद टीम में पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश, सतीश कुमार, चालक राजू और खष्टी बल्लभ पांडेय सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।





