मुठभेड़ पर विधायक ने उठाए सवाल

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने एसएसपी से मुलाकात की। जब्बार के परिजनों के साथ विधायक ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। शनिवार की रात गोकशी मामले में पुलिस ने जंगल में छापा मारा था। जहां पुलिस की जब्बार के साथ मुठभेड़ हुई और इस दौरान जब्बार के पैर में गोली भी लगी। परिजनों का आरोप है कि जब्बार को फंसाया जा रहा है। शनिवार की सुबह जब्बार सब्जी बेचने के लिए निकला जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है। शाम को घर नहीं आने पर पथरी थाने में उसकी गुमशुदगी लिखाने गए तो पुलिस ने जांच भी नहीं की। एसएसपी अजय सिंह ने विधायक को उचित आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सुनील कुमार, अनिल भास्कर, निजाम, परवेज, अब्दुल रहमान, तासीन्, मुकर्रम, अरशद, इरशाद, अब्बास, कुर्बान, सोहेल, शकील, शाबिर, रियाजुल, कर्म सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!