मसूरी में बांग्लादेशी नागरिक की मौत

देहरादून। एलबीएस मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे बांग्लादेशी नागरिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रविवार को मसूरी से धनोल्टी घूमने गए थे, जहां अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। मसूरी पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी निवासी मोहम्मद अल अमीन(36) पुत्र अबुल हाशिम निवासी यहां एलबीएस में प्रशिक्षणरत थे। रविवार को धनोल्टी टूर के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया। वीडियोग्राफी के बाद शव को आगे की कार्रवाई के लिए मोर्च्यूरी में रखवाया दिया है। पुलिस के मुताबिक मौत के शुरूआती कारण स्वास्थ्य का खराब होना पता चला है। मौत की वजह की विस्तृत जांच की जा रही है।


Exit mobile version