मसूरी में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

देहरादून। इंद्रमणि बडोनी चौक पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। पुण्यतिथि पर पहाड़ के गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इंद्रमणि बडोनी स्मृति विचार मंच के तत्वावधान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी पहाड़ के गांधी थे, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण और यहां की सांस्कृतिक विरासत के लिए कार्य किया। ऐसे महान पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके विचारों को लोग जीवन में उतारें। उन्होंने कहाकि नगर पालिका ने उनकी आदमकद प्रतिमा बनाकर उस स्थल का सौंदर्यीकरण करवाया है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी व मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने राज्य निर्माण आंदोलन को नई धार दी, जिसकी बदौलत राज्य बना। राज्य आंदोलनकारी जय प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि उनकी राज्य सरकार से मांग है कि विधानसभा में इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा लगायी जाए। अन्यथा राज्य आंदोलनकारी आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मंच के महासचिव प्रदीप भंडारी, पालिका सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार, सरिता कोहली, जसोदा शर्मा, अरंविद सेमवाल, भगवान सिंह धनाई सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।